रायपुर

Big Breaking: कोर्ट ने कालीचरण महाराज को 2 दिन की रिमांड पर भेजा, 1 जनवरी को फिर से होंगे न्यायालय में पेश

रायपुर। राजधानी पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर रायपुर पहुंच चुकी है. कालीचरण महाराज को सबसे पहले कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने कालीचरण को जिला मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया था.

इसके बाद कालीचरण महाराज को 1 जनवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. कालीचरण की ओर से वकील मेहल जेठानी और शरद मिश्रा ने पैरवी की है. राज्य सरकार की ओर से हिना खान ने पैरवी की . उन्होंने पुलिस रिमांड की मांग की.

 कोर्ट के अंदर कालीचरण के वकीलों ने उनका पक्ष रखा और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। पुलिस ने पूछताछ के लिए कालीचरण को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई तो वहीं कालीचरण के वकीलों ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई कुछ मामलों को बतौर नजीर पेश करते हुए पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया। वकीलों ने कालीचरण की जमानत अर्जी भी लगाई जिस पर सुनवाई अब 1 जनवरी को होगी।  

Chhattisgarh में डराने लगा कोरोना, पिछले 24 में मिले 150 नए मरीज, राजधानी में संक्रमितों की संख्या में इजाफा

रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग मध्य प्रदेश में खजुराहो शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तड़के वहां दबिश दी और कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button