देश - विदेश
Rau’s IAS कोचिंग सेंटर हादसा: मौतों को लेकर होगी हाईलेवल जांच, गृह मंत्रालय ने गठित की कमेटी

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के Rau’s IAS कोचिंग में हुई मौतों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी को दिल्ली के इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही गठित कमेटी से कहा कि कमेटी मौत के कारणों की जांच करे, जिम्मेदारी तय करे, उपाय सुझाए और नीतिगत बदलावों के लिए अपनी सिफारिश करे।
कौन-कौन होंगे इसमें शामिल?
गृह मंत्रालय की इस कमेटी में भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी, दिल्ली सरकार के स्पेशल सीपी, दिल्ली पुलिस, फायर एडवाइजर एंड ज्वाइंट सेक्रेटरी और गृह मंत्रालय संयोजक शामिल होंगे। गृह मंत्रालय ने कमेटी गठित कर कहा है कि हादसा क्यों हुआ, किसकी जिम्मेदारी थी और आने वाले दिनों में कैसे ये हादसे रोके जा सकते हैं इन सब पर जांच कर रिपोर्ट सौंपे। साथ ही कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट 30 दिन के भीतर देगी।