छत्तीसगढ़
भालू ने बच्ची पर किया हमला, मौके पर मौत

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में भालू ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की मौके पर मौत हो गई है। मामला मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया गांव का है।
जानकारी के मुताबिक 13 साल के बच्ची बकरी चराने के लिए खेत की ओर गई थी। तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने बच्ची के चेहर, पीठ को बुरी तरह से नोच डाला। हमले में बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।