छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान, बोले-छत्तीसगढ़ की पहचान अब ED और CD से, मुख्यमंत्री के सचिवालय के अधिकारी या तो जेल में है या बेल में

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान अब ED और CD से हो गई हैं। मुख्यमंत्री के सचिवालय के अधिकारी या तो जेल में है या बेल में है।

डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि 4 साल पूरे होने पर वो सेलिब्रेट कर रहे हैं, ये 4 साल में जितनी बदनामी हुई हैं। छत्तीसगढ़ का सिर झुक गया हैं, छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल का कार्यालय ऐतिहासिक रहा हैं। कई योजना बनी चाहे 1 रुपए चावल हो या और भी बहुत कुछ और अब लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। 2003 की स्थिति लोगों को याद आ रही हैं। ये गौरव का विषय नही गर्त का विषय हैं। अंडरवर्ल्ड का शूटर रायपुर में मिल रहा हैं। थानों में रेट लगता हैं पटवारी से लेकर कलेक्टर का रेट फिक्स हैं इस सरकार में…।
दुष्कर्म में 6वे स्थान
डकैती
फिरौती
हत्या
आत्महत्या
नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बताती हैं ये मेरा रिपोर्ट नही हैं। इतने बढ़े अपराध और हम गौरव दिवस मना रहे।

Related Articles

Back to top button