
नितिन@रायगढ़। जिला मुख्यालय के निकटतम ग्राम कलमी में पिछले कई महीनों से राशन कार्डधारी ग्रामीण राशन वितरण में रुकावट होने से परेशान हो रहे हैं। इस गांव में या तो अक्सर ई-पीओएस मशीनें बंद हो जाने से चावल नहीं मिल पाता है,या फिर तौल मशीन के खराब हो जाने से,तो जरूरत मंदों को समय पर राशन नही मिल पाता है।
इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर ग्राम कलमी के सरपंच तथा राशन दुकान संचालक उतरा लहरे का कहना है कि ये बात सही है कि ई-पोएस मशीन की खराबी से ग्रामीणों को थोड़ी परेशानी हो रही है। हम अपने स्तर पर लगातार सुधार का प्रयास करते है। पहले मैनुअल फिर बाद में टेबलेट और अब ई-पीओएस मशीन से अंगूठे की छाप लेकर कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है। फिर भी अगर लिंक फेल हो जाए या अन्य कारणों से मशीन काम नही करती है तभी ग्रामीणों को समस्या होती है। इस समस्या का उनके पास कोई समाधान भी नहीं है। वो कई बार खाद्य विभाग के बड़े अधिकारियों से शिकायत कर चुके है,परंतु आश्वासन के अलावा उन्हे कुछ नही मिला।इसके लिए ऊपर के अधिकारी ही कुछ करेंगे तभी बात बन पाएगी। या फिर पुराने टेबलेट में फोटो लेने वाले तरीके से ही राशन वितरण किया जाए तो ही समय पर ग्रामीणों को राशन मिल पाएगा।
आज भी सुबह से मशीन खराब हो रही है सुबह आठ बजे से अभी तक मात्र 20 कार्डधारियों को ही राशन दिया गया है। उसके बाद से मशीन काम नही कर रही है।
इधर ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि राशन वितरण में आ रही समस्या का तत्काल स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए। गांव में ज्यादातर महिलाएं कामकाजी है,और बच्चो की परीक्षा सामने है ऐसे में पूरे पूरे दिन लाइन लगाकर खड़े रहने के बाद भी राशन नही मिले तो बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हम सबका निवेदन है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हमारी इस बड़ी समस्या का समाधान निकालें।