ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राशन कार्ड सत्यापन जरूरी, नहीं कराया तो कट सकता है कार्ड

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में राशन वितरण प्रणाली (PDS) में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। 3 लाख 27 हजार 945 राशन कार्डधारी ऐसे हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है, यानी महीनों से उन्होंने सरकारी राशन नहीं लिया। इसको लेकर खाद्य विभाग ने सत्यापन कराने की अपील की है।

बिलासपुर जिले में ही 21 हजार 992 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 6 से 18 महीने तक राशन नहीं उठाया है। विभाग ने इन सभी को आखिरी मौका दिया है कि वे नजदीकी राशन दुकान में जाकर अपना पहचान और उपस्थिति दर्ज कराएं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

6 लाख राशन कार्डधारी हैं जिले में

बिलासपुर जिले में करीब 6 लाख राशन कार्डधारी हैं जिनके जरिए 17 लाख लोग हर महीने सरकारी अनाज का लाभ लेते हैं। लेकिन हाल की जांच में पता चला कि हजारों लोग बिना बताए राशन नहीं ले रहे हैं, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका है। विभाग का मानना है कि इन मामलों के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे डुप्लीकेट आधार, कार्डधारी की मृत्यु, या फिर घर में कोई 18 वर्ष से ऊपर सदस्य नहीं होना या आधार अपडेट न होना।

PDS दुकानदारों को निर्देश

खाद्य विभाग ने अब सभी PDS दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे इन संदिग्ध कार्डधारियों से संपर्क कर स्थानीय स्तर पर पहचान की पुष्टि करें। अगर कोई व्यक्ति इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होता है, तो उसका राशन कार्ड काटा जा सकता है। लाभार्थियों से अपील है कि वे समय रहते जाकर सत्यापन कराएं, ताकि उन्हें सरकारी सुविधा मिलती रहे।

Related Articles

Back to top button