राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह: PM मोदी जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का, देशभर में सालभर कार्यक्रम

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने शताब्दी वर्ष का ऐतिहासिक आगाज करने जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 10:30 बजे संघ के योगदान को दर्शाने वाला विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।

संघ अपने शताब्दी समारोह की शुरुआत इस दशहरे से कर रहा है। 2 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2026 तक देशभर में सात बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में विजयादशमी उत्सव, गृह संपर्क अभियान, जन गोष्ठियां, हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठकें, युवा सम्मेलन और शाखा विस्तार जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत इस अवधि में विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं, जहां वे अमेरिका और यूरोप में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम में RSS की शताब्दी यात्रा को “अद्भुत और प्रेरक” बताते हुए कहा था कि संघ की स्थापना के समय देश गुलामी की जंजीरों में बंधा था और RSS ने समाज को आत्मविश्वास देने का काम किया।

RSS के शताब्दी समारोह के तहत नागपुर में दशहरा उत्सव विशेष रूप से आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। वे दूसरे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जो किसी RSS कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले 2018 में प्रणब मुखर्जी संघ के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने थे।

28 सितंबर को नागपुर में संघ ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर पथ संचलन निकाला, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। संघ का यह शताब्दी समारोह अगले एक साल तक पूरे देश में आयोजित होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की व्यापक भागीदारी रहेगी।

Exit mobile version