बिलासपुरछत्तीसगढ़

प्रथम हॉस्पिटल के संचालक ने शासकीय कर्मचारी के साथ की बदतमीजी…कलेक्टर से की शिकायत

हृदेश केसरी@बिलासपुर। प्रथम हॉस्पिटल के संचालक एवं भाजपा नेता डॉ रजनीश पांडे के द्वारा शासकीय कर्मचारी के साथ बदतमीजी और गाली गलौज करने का मामला कलेक्टर के जन दर्शन में शासकीय कर्मचारी के द्वारा शिकायत की गई। शासकीय कर्मचारी का कहना था कि मेरा इलाज प्रथम हॉस्पिटल में हुआ था। मैं शासकीय कर्मचारी हूं। इलाज का खर्च शासन के द्वारा मिलता है। उसे बिल में डॉक्टर रजनीश पांडे का हस्ताक्षर लेने गया था। इस समय डॉक्टर ने मेरे साथ गाली गलौज का बदतमीजी की हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर के पास आया हूं। डॉक्टर के ऊपर कार्य कार्रवाई का कलेक्टर से आग्रह किया हूं जानकारी दे की डॉक्टर रजनीश पांडे भाजपा में पदाधिकारी है और उनका नता विवादों में रहने का है ।

Related Articles

Back to top button