बल्दाकछार में सीएम की घोषणाओं पर तेज़ अमल, तटबंध और लाइट का काम शुरू

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की 9 मई को सुशासन तिहार के दौरान की गई घोषणाएं अब ज़मीनी हकीकत बनती दिख रही हैं। बल्दाकछार गांव में महानदी तटबंध निर्माण और हाई मास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू हो गई है।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग और क्रेड़ा (CREDA) की टीम ने गांव पहुंचकर जरूरी सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इस सर्वे में दो मुख्य कामों को प्राथमिकता दी गई है – महानदी के दाएं तट पर पक्का तटबंध बनाना और गांव में हाई मास्ट लाइट लगाना। हर साल बाढ़ से परेशान रहने वाले गांव के लिए यह राहत की खबर है। जल संसाधन विभाग की योजना के अनुसार, लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा और 5 मीटर ऊंचा तटबंध सीमेंट और कंक्रीट से बनेगा। इसकी अनुमानित लागत 888 लाख रुपये है।

वहीं क्रेड़ा विभाग ने गांव में अंधेरे को दूर करने के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। इंजीनियरों ने गुड़ी चौक और कमारपारा को लाइट लगाने के लिए उपयुक्त जगह माना है। इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गांव में आकस्मिक दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं और वहीं तुरंत घोषणाएं कर दी थीं। अब प्रशासन ने तेजी से काम शुरू कर यह साबित किया है कि यह केवल घोषणा नहीं थी, बल्कि काम करने का पक्का इरादा था।

Exit mobile version