क्राईमछत्तीसगढ़

नाबालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार, आरोपी भाजपा का नेता, स्कूल छोड़ने के बहाने किया शारीरिक शोषण

नितिन@रायगढ़। कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक अविनाश चौहान को कल शाम हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका के परिजन 13 मार्च को सिटी कोतवाली में बालिका के साथ अविनाश चौहान द्वारा दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

पीड़िता के बताए अनुसार आरोपी अविनाश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी कैदीमुडा जूटमिल उनका परिचित है । अविनाश का उनके घर आना-जाना था । घटना को लेकर 12 मार्च को उनकी लड़की बताई कि दिनांक 19/जनवरी/2023 के दिन जब लड़की स्कूल जा रही थी,ठीक उसी समय अविनाश रास्ते में उससे मिला और अपनी बाइक में स्कूल छोड़ दूंगा कहकर बिठा लिया पर स्कूल ना ले जाकर जोरापाली ले गया और वहां उसका शारीरिक शोषण किया । अविनाश के द्वारा धमकी दिया गया कि उसने वीडियो बना कर रखा है, किसी को भी घटना बताने पर विडियो वायरल करने और मार डालने की धमकी दिया । लड़की घर में घटना किसी को नहीं बताई थी । लड़की के गुमसुम रहने के कारण उससे कल पुछने पर उसने सारी घटना के बारे में बताई । घटना के लिखित आवेदन पर थाना कोतवाली में आरोपित अविनाश चौहान पर धारा 363, 376, 506 आईपीसी एवं 4 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके मिलने के संभावित स्थान जुटमिल क्षेत्र, उसके कार्यस्थल जगदंबा प्लांट जोरापाली व अन्य स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जिसे जगदंबा जोरापाली से हिरासत में लेकर थाने लाया गया । आरोपी अविनाश चौहान पिता स्वर्गीय विनोद चौहान उम्र 28 साल निवासी कैदीमुड़ा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को आज विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।।

Related Articles

Back to top button