नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। तुमड़ीबोड पुलिस ने बलात्कार करने वाले युवक को हिरासत में लिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक- 485/2023 धारा 350, 376,506 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज किया है। गौरतलब है कि संगीन कच्छार लोकूराम पिता हीरामन वर्मा गांव की एक महिला के घर जबरदस्ती घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके बाद लगातार और संबंध बनाने के लिए दबाव डालता रहा, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया जिसके लोकूराम वर्मा मना कर दिया 27/11/23 को 04:00 बजे शाम को आरोपी द्वारा पीड़िता के घर पर घुसकर टंगिया और राड लेकर जान से मारने की धमकी दे डाली।
डरी सहमी पीड़िता ने रिपोर्ट मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत बाद पुलिस ने 30/11/23 को अपराध कायम कर विवेचना शुरु की। आरोपी की इधर-उधर तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दीवानभेड़ी में छिपा हुआ है। इधर पुलिस ने देर नहीं की और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।