रायपुर

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री एक साथ पहुंचे रायपुर, पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक साथ रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि एआईसीसी के निर्देश पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री के अंत्येष्ठि में शामिल हुए। आज कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रियंका गांधी से औपचारिक मुलाकात हुई। छत्तीसगढ़ की राजनीति, कार्यक्रम और निगम मंडल के संदर्भ में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से चर्चा हुई। (Chhattisgarh) वैक्सीन की कमी पर  सरकार को निकम्मी बताने के बीजेपी के आरोपों पर कहा कि भाजपा को अपनी गलती दूसरो पर मढ़ने की आदत हैं, इसका ताजा उदाहरण केंद्रीय मंत्रिमंडल का फेरबदल है।

misbehavior of BJP leader: पद का रौब दिखाते हुए भाजपा उपनेता प्रतिपक्ष की बदसलूकी…….पत्रकारों से जमकर किया विवाद….देखते रह गए महापौर..Video

(Chhattisgarh) वैक्सीन और लॉकडाउन लगाने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया। सारी बैठके पीएमएनई लिया। टीका उत्सव का निर्देश भी पीएम का ही था, और टीका बाहर भेजने का निर्णय भी प्रधानमंत्री का था।  

प्रधानमंत्री का कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हुआ, चाहे वो टीकाकरण हो, नोटबंदी हो या अन्य कार्यक्रम अब किसानों को रासायनिक खाद भी केंद्र सरकार ने नहीं पहुंचा पा रही। भेदभाव करने का काम केंद्र सरकार करती है। केंद्र में जितनी वैक्सीन दी हमने उपयोग कर लिया।

भाजपा के नेता अपने नेताओं को कुछ नहीं कह सकते। बीजेपी नेता भी वर्तमान प्रधानमंत्री से सवाल नहीं कर सकते वरना यह देश द्रोह होगा।  हर बार छत्तीसगढ़ सांसद देता है पर मंत्रिमंडल में भाजपा नेताओं को जगह नहीं मिलती। तो भाजपा यह बताएं कि निकम्मी कौन है केंद्र में बैठे लोग या फिर यहां के लोग।

Related Articles

Back to top button