छत्तीसगढ़क्राईम

रेप पीड़िता की गला दबाकर हत्या की कोशिश, राहगीरों को देख भागे बदमाश…

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। म जहां दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की गई। बताया जाता है कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर उसके स्कूटी को लात मारकर गिराया और उससे मारपीट की। फिर उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। बता दें कि यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पीड़िता अपनी सहेली के साथ मठपारा में स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान आरोपी निखिल यादव अपने दोस्त संकल्प कुमार के साथ आया और पीड़िता की स्कूटी को लात मारकर गिराया।

जिसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िट की सहेली उसका वीडियो बनाने लगी, तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। आसपास से गुजर रहे कुछ युवकों ने बचाव किया। जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। भागने से पहले आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दिया कि दुष्कर्म की रिपोर्ट को वापस नहीं ली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। टिकरापारा पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button