छत्तीसगढ़

बजट में रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन, राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी रेललाइन के राशि का प्रावधान

मनोज जंगम@जगदलपुर। बस्तर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में सातवां बजट पेश किया। बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी रेललाइन के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया है, अब रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का रास्ता खुल गया है। वहीं युवाओं के लिए विभिन्न प्रावधानों के साथ ही उन्नत खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने ऑटोमोबाइल्स में भी 1.52 लाख करोड़ रुपए देने के विशेष प्रावधान किए हैं। कैंसर की तीन और दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने के चलते अंचल में मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। इसके साथ ही विकसित भारत की खोज के लिए केंद्र सरकार की 9 प्राथमिकताओं में जहां कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, आधारभूत संरचना और नवाचार व अनुसंधान को शामिल किया है राज्य के बस्तर क्षेत्र में वामपंथ उग्रवाद से अधिक प्रभावित 5 जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर एवं कांकेर के गांवों में अंतिम छोर तक विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नियद नेल्लानार आपका अच्छा गांव योजना प्रांरभ की गई है योजना अंतर्गत 53 सीआरपीएफ कैंपों के निर्माण एवं क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रथम अनुपूरक में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है इन क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास हेतु 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है 18 नवीन प्राथमिक शाला खोले जाने हेतु प्रथम अनुपूरक में 1 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है, 2 नवीन छात्रावास एवं 12 छात्रावासों में सीट वृद्धि हेतु प्रथम अनुपूरक में 88 लाख का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button