Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

IAS Officer story: बकरी चराने वाला बना आईएएस! ट्वीट पर लोग हुए भावुक, 2018 बैच के IAS अधिकारी हैं रामप्रकाश

जयपुर। आमतौर पर लोग गरीबी के आगे घुटने टेक देते हैं. मगर यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले राम प्रकाश ने अपनी किस्मत खुद लिखी और समाज के लिए एक मिसाल बने. 

राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी राम प्रकाश (Ram Prakash) ने… ट्विटर पर जब राम प्रकाश ने अपने बचपन की यादें शेयर की तो फॉलोवर्स के गजब का रिएक्शन आने लगा। किसी ने उनकी यादों में खूद का बचपना याद किया तो कोई इमोशनल हो गया। कई यूजर्स ने उनसी जमकर तारीफ की.

IAS राम प्रकाश ने लिखा है, ‘हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे. वहीं पर आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे. अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे जिससे पता ही न चले कि डाल टूटी है या नहीं.’

https://twitter.com/ramprakash0324/status/1510457659090038786

राम प्रकाश ने बताया कि ये किस्‍सा उनके पैतृक गांव का है. IAS अधिकारी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित जमुआ बाजार के एक गांव के रहने वाले हैं. उसी को याद कर उन्होंने ये ट्वीट किया.

उन्‍होंने कहा- अक्‍सर पढ़ाई के बाद बकरी चराने जाना भी रूटीन का काम होता था. गांव में हर दिन स्‍कूल के बाद बकरी चराने जाते थे. क्‍योंकि पढ़ाई और बकरी चराना ये दोनों ही साथ-साथ चलता था. ये केवल एक दिन की बात नहीं थी. राम प्रकाश बोले- ये रोज का काम था.

कौन हैं IAS राम प्रकाश  
राम प्रकाश 2018 बैच के राजस्‍थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. वह मूलत: यूपी के मिर्जापुर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के रोहनिया में मौजूद श्रद्धानंद सरस्‍वती इंटरमीडियट कॉलेज से हुई. 

उन्‍होंने 12वीं 2007 में पास की थी. वह इस समय राजस्‍थान के पाली जिले में CEO जिला परिषद के पद पर तैनात हैं.

खास बात ये है कि अपने छठे प्रयास में उन्होंने IAS परीक्षा क्रैक की थी. तब उनकी 162 रैंक आई थी. उन्‍हें 2025 में से 1041 अंक मिले थे. वहीं इंटरव्‍यू में उन्‍हें 275 में से 151 नंबर मिले थे.

वह झालावार जिले के भवानी मंडी और अजमेर जिले के ब्यावर में एसडीएम रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले IAS अधिकारी के ट्विटर पर 65 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

Related Articles

Back to top button