
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 में एक हाथी पहुंच गया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. हाथी के शहर के करीब आने से स्थानीय निवासियों में खौफ फैल गया है. इस दौरान हाथियों ने खेतों में खड़ी धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधान रहें और हाथी से दूर रहें। वन विभाग की टीम हाथी को सुरक्षित जंगल में वापस ले जाने के प्रयास में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।