
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. सिटी कोतवाली पुलिस ने 16 किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने कारवाई की जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जगदलपुर उड़ीसा से बस के जरिए गांजे का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बस से 2 पुरुष और 2 महिला को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 16 किलो गांजा 3 मोबाइल फोन और 1 हजार नगद जप्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पुरुष उत्तर प्रदेश के और 2 महिला उड़ीसा की हैं. आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है