डिग्री कालेज विवाद मामले में आया नया मोड़,आरोपी बनाए गए केंटीन चालक पोरस सोनी के मां पिता आए सामने,कहा- घटना के दिन बाहर था

नितिन@रायगढ़। शहर के डिग्री कालेज छात्र संगठन विवाद में आए दिन कुछ न कुछ नई बात सामने आ रही है।
ताजा मामला घटना के पहले दिन कॉलेज कैंपस में हुए विवाद से जुड़ा है,जिसमें एबीवीपी के सदस्य छात्रों और कैंटीन संचालकों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद की घटना में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ABVP के नगर मंत्री मनोज अग्रवाल और साथी से जानलेवा मारपीट की गई थी। जिसके बाद ABVP और भाजपा नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया था।
पुलिस ने पूरे मामले में केंटीन संचालक पोरस सोनी और तीन अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली थी।
एसपी ऑफिस का घेराव
गिरफ्तारी के बाद दो दिन पहले ही एबीवीपी ने बड़ा आंदोलन करते हुए एसपी ऑफिस का घेराव किया था। इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से हिंसक झड़प हो गई थी। घटना को लेकर पुलिस ने 40 एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था।
घटना को लेकर अभी दो ही दिन बीते थे कि उक्त मामले सुबह उस वक्त नया मोड़ आ गया जब कथित आरोपी पोरस सोनी के माता_पिता(पवन सोनी और सरिता सोनी) लिखित आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।
कॉलेज विवाद में उनके बेटे को गलत ढंग से आरोपी बनाया गया
उन्होंने लिखित आवेदन के साथ एसपी से कहा कि कॉलेज विवाद में उनके बेटे को गलत ढंग से आरोपी बनाया गया है,घटना के दिन विवाद स्थल कॉलेज कैम्पस में उनका बेटा पोरस सोनी था ही नहीं। बल्कि घटना के दिन 22 सितंबर 2022 को केंटीन में उसके साथ काम करने वाले फहद अली और मनीष चौहान का abvp के छात्रों से विवाद हुआ था। उस दिन उनका बेटा और मामले में आरोपी बना युवक S. J परीक्षा का फिजिकल टेस्ट देने बिलासपुर गया था। जिसकी पुष्टि पुलिस चाहे तो कालेज कैंपस में लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखकर पुलिस कर सकती है। उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष है। अतः स्वयं पुलिस अधीक्षक मामले की निष्पक्ष जांच करें और उनके निर्दोष बेटे को प्रकरण से बरी किया जाए।