
रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज आदिवासी नेता राम विचार नेताम को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है । जिसके बाद वह ई रिक्शा में बैठकर श्री राम मंदिर दर्शन को गए हैं। जहां उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की। अब वह अयोध्या श्री राम जी के दर्शन करने जायेंगे। आपको बता दे कि रामविचार नेताम रामानुजगंज सीट से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं । जिसके बाद एक बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है । छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा जिसके लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता रामविचार नेताम को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है । नेताम राजभवन में राज्यपाल के समक्ष जल्दी ही शपथ लेंगे। नेताम 90 विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे, वहीं इसी बीच सीएम विष्णु देव साय के कैबिनेट का विस्तार हो सकता है । 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है तैयारियां जोरों पर है ।
आगे की पढ़ाई के लिए नेताम ने की थी आर्थिक मदद, 20 सालों से निरंतर रहा संबंध
जब ख़बर 36 की टीम ने दिव्यांग ई रिक्शा चालक गोकुल से बात की तो उसने खुशी जताते हुए बताया कि जब वो सुबह रामविचार नेताम जी से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुँचा, तभी उसे बताया गया कि रामविचार नेताम उसके ई रिक्शा में बैठकर श्री राम मंदिर दर्शन को जाएंगे। ये सुनकर गोकुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा , उसे ऐसा लगा जैसे उसकी वर्षों की मेहनत का फल आज मिल गया । गोकुल ने आगे बताया कि वो 20 सालों से आदिवासी नेता रामविचार नेताम को जानता है । और सबसे बड़ी बात कि जब उसके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे तब यही रामविचार नेताम जी ने उसे आर्थिक मदद भी की थी ।

जानिए कौन है रामविचार नेताम
रामविचार नेताम सरल स्वभाव के दिग्गज आदिवासी नेता माने जाते हैं क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में उनकी काफी लोकप्रियता है। रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं ।
विधानसभा चुनाव 2023 में रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और रामानुजगंज के विधायक बने । वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। नेताम प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक हैं । रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा के बड़े चेहरों में से एक हैं सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था साल 1990 को पहली बार विधायक चुने गए थे ।