भोपाल। मध्यप्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली। विजयपुर की जनता ने जीत का सहरा कांग्रेस प्रत्याशी के सिर पर सजाया है। जिसके बाद अब रामनिवास रावत के मंत्री पद से इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है। रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे।
बता दें कि दिसंबर 2023 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने विजयपुर विधानसभा सीट जीती थी। इसके बाद अप्रैल में वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और वन मंत्री बन गए। विजयपुर से विधायक पद से उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव की नौबत आ गई।
MP byElection Result: विजयपुर विधानसभा के नवनियुक्त विधायक मुकेश मल्होत्रा ने जीत का श्रेय विजयपुर विधानसभा की जनता को देते हुए कहा कि यह सत्य पर असत्य की विजय है। सरकार अन्याय अत्याचार करके चुनाव जीतना चाहती थी, लेकिन जनता ने उनको आइना दिखा दिया। मल्होत्रा ने कहा कि इलाके की जनता ने मेरा साथ दिया, इसके लिए मुकेश मल्होत्रा ने जनता का आभार व्यक्त किया।