छत्तीसगढ़महासमुंद

सामुदायिक भवन को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़े…जानिए मामले में क्या हुआ…

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली के ग्रामीण आपस में भिड़ गए..जिसके बाद दूसरा गुट एसपी कार्यालय पहुंचा…बता दें कि ग्राम डुमरपाली में सामुदायिक भवन को लेकर सरपंच और निषाद समाज ने खल्लारी थाना पहुंचे और बताया कि.. निर्माणाधीन भवन को गांव के ही कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. जिसके बाद सभी फरार हो गए..आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है….

वहीं दूसरे गुट के सैकड़ों महिला पुरुष एसपी कार्यलय पहुंच कर एसपी से न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है…और बताया है कि खसरा नंबर 310 में गांव के नंद कुमार निषाद गांव के लोगों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं। एक ही दिन में भवन का सरपंच द्वारा निर्माण करवाया गया और खुद के लोगों द्वारा भवन को तुड़वाकर झूठा एफआईआर करवाने निषाद समाज के लोगों को लेकर थाना पहुंच गया है। ग्रामीणों से एसपी से न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button