डांस करते करते युवक को अचानक आया हार्ट अटैक…और चली गई जान

वाराणसी। शादी समारोह में शामिल युवक को डांस करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में 40 साल के मनोज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान चली गई. घटना के बाद से ही परिवार के लोग और रिश्तेदार गमगीन हैं. सभी का कहना है कि मनोज को कोई परेशानी नहीं थी. डांस करते हुए मनोज जमीन पर गिरे थे.
जानकारी के मुताबिक गर्मजोशी के साथ सभी के साथ डांस कर रहे मनोज अचानक से लड़खड़ा जाते हैं और जमीन पर जा गिरते हैं. मनोज को गिरा हुआ देख वहां मौजूद महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगती हैं. तुरंत ही मनोज को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया जाता है.
मगर, मनोज की जांच करने के बाद डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टर का कहना है कि मनोज की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है. मनोज की मौत के बाद से परिवार के लोग और रिश्तेदार गमगीन हैं. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मनोज अब उनके बीच नहीं हैं.