
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के महिलाओं को 1000 रुपये की राशि महतारी वंदन योजना के तहत देने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर आज बलरामपुर जिले के कुसमी जनपद प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य में योजना के हितग्राही महिलाओ को सम्मानित किया गया है और उपहार भेंट किया गया।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में 29,483 पात्र हितग्राहियो को राशि ट्रांसफर की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सामरी के विधायक उद्देश्वरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किए गए वादे पूरा किया जा रहा है आज वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के खाते में 1000 रु डाला गया है वही आने वाले दिनों में कृषक साथियों को उनके धान के पूर्व वर्षों के अंतर की राशि दी जाएगी यही नरेंद्र मोदी की गारंटी है।