छत्तीसगढ़रायपुर

शराबबंदी को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का बड़ा बयान, कहा हमने आज और कल भी शराबबंदी की बात नहीं की, जिस सरकार ने गंगाजल लेकर कसम खाई उसने क्यों नहीं बंद की

रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का शराबबंदी को लेकर के बड़ा बयान सामने आया है। जब पत्रकारों के द्वारा क्या बीजेपी की सरकार बनने पर शराबबंदी करेंगे तो इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पहले भी शराबबंदी की बात नहीं कही थी और आने वाले समय में भी शराबबंदी करेंगे यह भी नहीं कह रहे हैं, लेकिन जिस सरकार ने गंगाजल लेकर कसम खाई उस सरकार ने अब तक शराबबंदी क्यों नहीं की. कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ विश्ववासघात किया है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ने पल्लू में गाठ बांध लिया है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी इस प्रदेश में वापस आए और कांग्रेस की सरकार इस प्रदेश से वापस जाए.

Related Articles

Back to top button