देश - विदेश

गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 पोर्टर की भी मौत



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमले के बाद दहल उठा है जहां बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हो गई। पोर्टर सेना की मदद के लिए होते हैं, वे पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। हमले में सेना के 3 जवान घायल हुए थे। सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इनमें से 2 ने दम तोड़ दिया।


वहीं, एक हफ्ते के अंदर चौथी आतंकी घटना से कश्मीर में काम करने वाले गैर स्थानीय लोग डर और दहशत में हैं।

Related Articles

Back to top button