
नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति का गठन कर दिया है. इस समिति की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है. समिति में कुल 27 सदस्य रखे गए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को चुनावी घोषणा पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है.
बता दें कि बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है. राजनाथ सिंह को समिति का अध्यक्ष, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को संयोजक और पीयूष गोयल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. इस समिति में उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह सहित 5 सदस्य बनाए गए हैं. निर्मला सीतारमन तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगी. महाराष्ट्र से दो, बिहार से दो और ओडिशा से तीन सदस्य बनाए गए हैं.