Rajnandgaon:अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था से नाराज महिला विधायक, सुरक्षा छोड़कर स्कूटी से कर रही दौरे, जानिए क्या है पूरा मामला
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू अपनी ही पार्टी से नाराजगी मौल लेकर बैठी हुई है। विधायक पति चंदू साहू की गिरफ्तारी के बाद अपनी सुरक्षा लौटाते हुए स्कूटी से रवाना हो गई थी। कांग्रेस विधायक ने ऐसा कर एक तरह से अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।अब विधायक छन्नी साहू बिना सुरक्षा के स्कूटी पर दौरे कर रही है।
बता दें कि विधायक पति पर रेत उत्खनन को लेकर जातिगत गाली-गलौज करने की शिकायत पर डेढ़ माह पहले एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आदिवासी समाज लगातार विधायक पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना रहा था। आदिवासी समाज ने सोमवार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने विधायक से इस मामले में सहयोग करने की अपील की थी। इसके बाद विधायक छन्नी साहू अपने पति को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचीं। विधायक ने एसपी को रेत माफिया से खुद और परिवार को खतरा बताया था।
उन्होंने कहा था कि उनके पति पर झूठे एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता के बाद विधायक अपने सुरक्षा गार्ड और पीएसओ को वापस करने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी के नाम से सीएसपी को पत्र सौंपा। विधायक छन्नी साहू ने कहा कि अपने पति साहूजी को पुलिस को सौंप दी हूं। अब जो करना है कर ले। विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए थे।