राजनांदगांव

Rajnandgaon: ट्रैफिक पुलिस से सरेराह मारपीट, घर से ड्यूटी के लिए निकला था पुलिसकर्मी, बदमाशों की गाड़ी से हुई थी टक्कर, घटना का वीडियो आया सामने

राजनांदगांव। जिले में बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की है। घटना करीब एक से डेढ़ बजे के बीच स्टेशन रोड में HDFC बैंक के पास का है।  रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इतने में बाइक में सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंच गए। पहले एक युवक बाइक से उतरकर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक को घूंसों से मारा। इसके बाद वह आगे चला जाता है।

इतने में आगे खड़े उसके साथ भी गाड़ी से उतरकर आया और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगता है। फिर दोनों मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट के बाद तीनों बाइक से भाग निकले हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था। रास्ते में उसकी गाड़ी की टक्कर इन बाइक सवारों से हुई थी। लेकिन टक्कर होने के बाद वह आगे बढ़ गया।

घटना के बाद बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी थी, तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और बदमाशों की तलाश की जा रहा है।

इस मामले में सीएसपी गौरव राय का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक रूपेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की सूचना मिली है। वो घटना के वक्त ड्यूटी जा रहा था। हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button