राजनांदगांव। (Rajnandgaon) माओवादियों ने सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मृतक का शव जंगल से बरामद किया है. घटना के पीछे की वजह मुखबिरी को बताया जा रहा है. जिसकी वजह से नक्सलियों ने इस घटना तो अंजाम दिया. (Rajnandgaon) घटना राजनांदगांव जिले के मानपुर के परदोनी गांव की है.
(Rajnandgaon) जानकारी के मुताबिक सरपंच पति के घर नक्सली आ धमके. फिर उसे वहां से जंगल की ओर ले गये. और दूसरे दिन जंगल में उसका शव बरामद हुआ. मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है नक्सलियों ने उसके साथ मारपीट की है.