Rajnandgaon: सांसद संतोष पांडे ने भाजपा कार्यालय में की पत्रकारों से चर्चा, भूपेश सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल की खामियों को गिनाया

ललित सिंह ठाकुर@ राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के सांसद संतोष पांडे (MP Santosh Pandey) ने आज भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भुपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की खामियों को गिनाया। साथ ही सरकार के वादा खिलाफी पर जमकर बरसे।
सांसद पांडे ने कहा कि भुपेश सरकार गंगा जल लेकर सौगंध खाई थी कि शराब बंदी करेंगे। लेकिन आज तक शराब बंदी न करते हुए घर घर तक शराब पहुंचाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। कल ही एक मामला सामने आया था शराब को लेकर हुए विवाद में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली है।
36 हजार करोड़ से ऊपर का कर्ज लेकर सरकार चल रही है। हर महीने हजार करोड़ का कर्ज भुपेश सरकार ले रही है । किसानों को 2 साल का बोनस अभी तक नही दिया गया है। हर साल सरकार धान के रकबे को कम कर रही है। सरकार मेड़ और बोरवेल को भी नाप रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार आधे रेट में तेंदूपत्ता की खरीदी कर रही है । कांग्रेस गरीबो की चिंता नही कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों का राशन भी खा रही है।
बेरोजगारों को आज तक रोजगार नही मिल रहा है। कोविड को परोसने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। सरकार स्वास्थ्य के मामले में भी पूरी तरह फेल नजर आ रही है।





