राजनांदगांव

Rajnandgaon: लोकल ट्रेन का परिचालन हुआ शुरु, जेडी सहित आज से पटरी पर दौड़ने लगी 6 ट्रेनें, अब सफर हुआ आसान

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) छत्तीसगढ राज्य में कम होते कोरोना मामलों के बीच केन्द्रीय रेल मंत्रालय के निर्देश पर बिलासपूर रेल मंडल ने 1 जून से लोकल पैसेजर ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया है। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह जेडी पैसेजर के आगमन से रेल यात्रियों में खुशी दिखाई दी।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बीते लगभग 2 माह से छत्तीसगढ सहित राजनांदगांव जिले में लॉकडाउन लागू किया गया था।  कोरोना संक्रमण के दर में आई कमी और जन जीवन को समान्य करने जिला प्रशासन ने कुछ नियम शर्त के बाद लाक डाऊन में छूट देते हुए राजनांदगांव जिले को शाम 5 बजे तक अनलॉक किया है। छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिला अनलॉक होते ही केन्द्रीय रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर बिलासपुर रेल मंडल ने जेडी गोदिया – झारसुगुडा,  रायपुर गेवरा और निपनिया लोकल पैसेजर सहित अन्य 6 पैसेजर ट्रेन के परिचालन की शुरुआत 1 जून से कर दी है ।गोदिया झारसुगुडा पैसेजर के राजनांदगांव रेलवे स्टेशान पहुंचने पर रेल यात्रियों में हर्ष देखा गया। भूतपूर्व सैनिक एवं रेलवे के सलाहकार मंडल के सदस्य गुरमीत सिंह भाटिया का कहना है कि लोकल पैसेजर ट्रेन परिचालन से रेल में आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी ।

आज से शुरू हुई इन ट्रेनों मे गोदिया – झारसुगुडा़, रायपुर गेवरा रोड  निपनिया लोकल सहित अन्य 6 लोकल ट्रेन शामिल है । इन पैसेजर ट्रेनो का परिचालन बढ़ते कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में कोरोना रोकथाम और बचाव के लिए  बंद कर दिया गया था, लेकिन कुछ एक्सप्रेस ट्रेनो का संचालन ही किया जा रहा था। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने कहा कि छत्तीसगढ अनलाक होते ही रेल मंत्रालय ने लोकल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। उन्होने कहा कि जिन ट्रेनो का 30 मई तक परिचालन रद्द किया था वह 31 मई से और जिन ट्रेनो का परिचालन 31 मई तक रद्द किया गया था। उनका परिचालन 1 जून से शुरु कर दिया है ।

कोरोना संक्रमण के चलते रेल यात्रियों को मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रेल यात्रा करने की आपील की गई है। रेल मंत्रालय द्वारा लोकल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर देने से  दैनिक रेल यात्रियों को सुविधा मिली है।

Related Articles

Back to top button