Rajnandgaon: अनुकंपा नियुक्ति नहीं तो इच्छामृत्यु दे दीजिए…….सालों से कलेक्ट्रेट और शिक्षा विभाग के चक्कर काटकर हताश हुआ परिवार….पढ़िए पूरा मामला

ललित कुमार ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) सालों से कलेक्ट्रेट कार्यालय और शिक्षा विभाग के चक्कर काट कर हताश हो चुके दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रित आज अनुकंपा नियुक्ति की मांग करने केरोसिन से भरा डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की।
लगभग 5-6 वर्षों से आपने परिजन की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी के लिए आवेदन, निवेदन कर थक चुके पंचायत शिक्षक के परिजन आज कलेक्ट्रेट कार्यालय आत्मदाह करने की नियत से केरोसिन से भारा डिब्बा लेकर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग 5-6 वर्षों से उन्हें अनुकंपा नियुक्ति के लिए घुमाया जा रहा है। जबकि एल्बी शिक्षकों के परिजनों का आवेदन लेकर अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। लेकिन शिक्षक पंचायत के परिजनों की सुनवाई नहीं हो रही है। दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों ने कहा कि वे कलेक्ट्रेट कार्यालय शिक्षा विभाग और जिला पंचायत के चक्कर काटकर थक चुके हैं, ऐसे में उनके सामने इच्छा मृत्यु या आत्महत्या का ही मार्ग बचा है। अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से बच्चों के पालन पोषण में भी काफी समस्या आ रही है और आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। दिवंगत शिक्षक पंचायत के आश्रित परिजनों ने मुख्यमंत्री से दो ही मांग की है या तो उन्हें नौकरी दी जाए या फिर इच्छा मृत्यु दी जाए। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि इच्छा मृत्यु नहीं मिलने की स्थिति में वह आत्महत्या कर लेंगी।
शिक्षाकर्मी संवर्ग आश्रित अनुकंपा संघ के बैनर तले राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं व दिवंगत शिक्षक पंचायतों के परिजन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत की बाध्यता को हटाकर शिक्षा कर्मी वर्ग 3 पद के लिए निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता B.Ed D.Ed एवं टीईटी की बाध्यता को समाप्त कर उनके आश्रितों के शैक्षणिक योग्यता अनुसार उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। शिक्षक पंचायत के परिजनों को शिक्षा विभाग से कहा जाता है कि वह जिला पंचायत जाएं और जिला पंचायत जाने से शिक्षा विभाग भेजा जाता है। ऐसे में लगभग पांच-छह वर्षों से विभागों के चक्कर काट कर हताश हो चुके परिजनों ने आज आत्मदाह करने की चेतावनी देने केरोसिन से भरा डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। यहां पहुंचे परिजनों ने कहां कि हाल ही में जो शिक्षक दिवंगत हुए हैं उनके परिजनों से अनुकंपा नियुक्ति आवेदन लिया जा रहा है, तो वही एलबी शिक्षकों के परिजनों को भी अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है, लेकिन शिक्षक पंचायतों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए 5-6 वर्षों से विभागों की ठोकरें खानी पड़ रही है। इस दौरान जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी के परिजनों ने जल्द अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।