
रविकांत तिवारी@ गरियाबंद। जनपद सीईओ और डिप्टी कलक्टर करून डहरिया को एसीबी की टीम ने 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.. बताया जा रहा है कि आज एसीबी की टीम कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंच गई थी. जानकारी यह मिली है कि बिल पास कराने के एवज में डहरिया ने 20 हजार का रिश्वत माँगा था. पैसा लेते हुए एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया है..
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता सफीक खान ने मामले की शिकायत एसीबी में किया था. सफीक ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत चिखली, मालगॉव और मजरकट्टा में 15वे वित्त से 4 बोरवेल खनन का काम पंचायत को दिया था.. इस दौरान वे बोर खनन की पहली किश्त 3 लाख रूपये निकलवाना चाहते थे.. राशि निकलवाने के एवज में जनपद सीईओ ने राशि की मांग की थी.. जनपद सीईओ ने बताया कि वे घुस की राशि जनपद कार्यालय में आज छोड़ने गए थे.. वहीं राशि जनपद सीईओ के लेते हुए एसीबी की टीम ने तत्काल सीईओ को घुस की राशि के साथ दबोच लिया.. जानकारी के मुताबिक एसीबी के 20 अफसर 4 गाड़ियों में इस कार्रवाई को अंजाम देने गरियाबंद पहुँचे थे।