राजनांदगांव
Rajnandgaon: निगो डैम में मिली बच्चे की लाश, पुलिस ने बरामद किया शव, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के निगो डैम में एक अज्ञात बच्चे( लड़का) का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को पुलिस ने पानी से बाहर निकाला। (Rajnandgaon) बच्चे ने स्कूल ड्रेस पहना हुआ है। प्रथम दृष्टा पुलिस ने हत्या कि आशंका जताई है। बच्चे के हाथ पैर को नायलॉन की रस्सी से बांध कर और कमर में पत्थर बंधा था। (Rajnandgaon) लाश लगभग 3 से 4 दिन पुरानी हो सकती है। डोंगरगढ़ पुलिस ने गुम बच्चे के परिजनों से लाश की शिनाख्त करने में सहायता की अपील की है और आस पास के क्षेत्र से गुम हुए बच्चे के परिजनों को डोंगरगढ़ पुलिस थाना में संपर्क करने की बात कही है। जिससे की पुलिस को सहायता प्राप्त हो सके।