छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

दत्तक केंद्र बना यातना गृह केंद्र, बच्ची चीखती रही, मगर बेरहम महिला जमीन पर पटककर मारते रही…वीडियो वायरल

कमलेश हिरा@कांकेर। जिले से एक दिलदहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो शिवनगर के दत्तक ग्रहण केंद्र का है,और ये बेरहम महिला वहां की प्रोग्राम मैनेजर है। मां बाप के ठुकराए जाने के बाद केंद्र में बच्चों का पालन पोषण होता है। वही लोग जब हैवान बन जाए तो सिस्टम पर सवाल उठना जायज है। महिला के द्वारा एक बच्ची की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद महिला दूसरे बच्चों की पिटाई करने लगती है। महिला ने बच्ची का बाल पकड़ा फिर उसे जमीन पर पटक दिया।

बच्ची को पटकने के बाद उसे उठाया फिर बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया। बच्ची जब चीखती चिल्लाती रही, रोने लगती है तो महिला को तरस आना तो दूर उसकी और पिटाई करने लगती है। वहां से लोग गुजरते हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि बच्ची के साथ हो रही बर्बरता को रोक सके। तस्वीरों में आप देख सकते है कि दत्तक केंद्र अब यातना गृह केंद्र बन चुका है,ये वही का तस्वीर है जो मीडिया आप को दिखा रही है। बच्ची चीखती रही वही महिला उसको मारती रही।  महिलाएं वहां से गुजरती है पर किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि उसको रोक सके बच्ची चीखती चिल्लाती रही रोने लगती है।

वहां पर काम करने वाली महिलाओं का कहना है इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है। महिलाओं को डराया धमकाया जाता है। अन्य महिलाएं डर के कारण ज्यादा कुछ बोल नहीं पाती है। कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला को जब इस बात की जानकारी मिली तब इस बेरहम महिला पर सख्त कदम उठाने के साथ साथ तत्काल जांच करने के आदेश जारी किए।

Related Articles

Back to top button