राजनांदगांव

Rajnandgaon: हड़ताल पर बैठे बैक कर्मचारियों और अधिकारियों को मिला महापौर और कांग्रेसी पार्षदों का समर्थन… कहा- बैकों के निजीकरण से पूजीपंतियों को फायदा

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को महापौर व कांग्रेसी पार्षदों ने समर्थन दिया। धरना स्थल पर पहुंचकर महापौर ने अपना समर्थन पत्र सौंपा है। 

केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के मामले को लेकर बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल किया हुआ है। (Rajnandgaon) इस हड़ताल को समर्थन देने आज सुबह महापौर हेमा देशमुख अन्य कांग्रेसी पार्षदों के साथ स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं बैंक कर्मचारियों से मुलाकात करने प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। इस दौरान महापौर ने हड़ताली बैंक कर्मचारियों को अपना समर्थन पत्र सौंपा है। हड़ताल का समर्थन करते हुए सौंपे गए समर्थन पत्र में महापौर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण हेतु लिए गए निर्णय के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन द्वारा किए जा रहे विरोध एवं हड़ताल का हम समर्थन करते हैं। बैंकों के निजीकरण से बैंक पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा। 

(Rajnandgaon) विभिन्न राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी इस निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को हड़ताल किए हुए हैं। इस हड़ताल से बैंक में लगभग 400 करोड़ रुपए के लेनदेन का कारोबार प्रभावित भी हुआ है। केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं बैंक कर्मचारियों को महापौर का समर्थन मिलने से उनके आंदोलन को और बल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button