Rajnandgaon: जागरूकता ही सुरक्षा, यातायात पुलिस विभाग द्वारा निकाली गई रैली, पुलिस अधिक्षक ने दिखाई हरी झंडी

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने जागरूक करने यातायात पुलिस विभाग द्वारा रैली निकाली गई। रैली को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(Rajnandgaon) यातायात पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हेलमेट के प्रति दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक कर हेलमेट लगाने का संदेश देने यातायात पुलिस विभाग द्वारा शहर में हेलमेट रैली निकाली गई। इस रैली को राजनंदगांव पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (Rajnandgaon) इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट लगाने से दुर्घटनाओं में मृत्यु के मामलों को कम किया जा सकता है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जीवन रक्षक साबित होता है।
हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से किया गया। जागरूकता रैली राजनांदगांव शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए गुजरी। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश लेकर निकली इस रैली में बड़ी संख्या में हेलमेट लगाए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का संदेश दिया।