सीएम की कुर्सी पर फिर नीतीश कुमार ने जमाया कब्जा, दो साल में दूसरी बार ली शपथ

पटना। नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर एक बार फिर एनडीए के साथ सरकार बना ली। इस बार भी वे ही मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए। यह दो साल में दूसरा मौका है जब नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली।
यह दो साल में दूसरा मौका है जब नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली। जिस प्रकार से वे बीते दिसंबर महीने से ही अपनी पार्टी में बदलाव ला रहे थे, यह उनकी इसी रणनीति का हिस्सा था।
नीतीश ने महागठबंधन से अलग होने का कारण कांग्रेस और इंडी गठबंधन के आगे न बढ़ने को बताया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काम हम कर रहे थे, लेकिन राजद के लोग यह दावा कर रहे थे कि सारा काम वे ही कर रहे थे।
पिछली बार नीतीश कुमार ने 10 अगस्त 2022 को एनडीए के साथ गठबंधन तोड़कर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए वे वापस एनडीए के साथ आ गए हैं।