राजनांदगांव

Rajnandgaon: चोरी के अलग-अलग 5 मामलों में एक महिला, 2 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) जिले में चोरी के अलग-अलग पांच मामलों में राजनांदगांव पुलिस ने एक महिला और दो नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

बीते दिनों राजनांदगांव शहर के सानवी मेडिकल स्टोर ममता नगर, बारदाना दुकान सेठी नगर, फरहद चौक स्थित एक किराना दुकान और सोमनी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग 5 मामलों के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला और दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी क्षेत्र जाने वाले रास्ते में श्मशान घाट के समीप संदिग्ध लोग एकत्रित हुए हैं और वे किसी चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सनवी मेडिकल स्टोर, बारदाना दुकान, किराना दुकान में चोरी किए जाने का अपराध कबूल किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने कहा कि चोरी के विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की पुलिस टीम पता तलाश कर रही थी, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने रायपुर के सरोना स्थित डबरी पारा निवासी राहुल देवांगन, अटल आवास बैगा पारा लखोली राजनंदगांव निवासी राजेंद्र सूर्यवंशी, स्टेशन पारा 16 खोली निवासी सरजू राम हलधर, राजनांदगांव शहर के जमात पारा निवासी प्रवीण सेन और दो नाबालिक बालकों को पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने सानवी मेडिकल स्टोर ममता नगर राजनंदगांव से 55 हजार रूपये,  सेठी नगर की बारदाना दुकान से 17 हजार रूपये चोरी करने का अपराध कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों में चोरी के रुपयों में से 22 हजार रूपये जप्त किया है।

इसी तरह लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत किराना दुकान और एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने फरहद निवासी आरोपी राकेश टंडन को हिरासत में लिया है। वहीं सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के एक मामले में फरार महिला लक्ष्मीबाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button