Rajnandgaon: सास की निर्मम हत्या, चूल्हा फूंकने वाले लोहे से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

ललित सिंह ठाकुर@राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के खैरागढ़ थाने से लगे ग्राम मुस्का में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नवविवाहिता ने दिनदहाड़े अपनी सास की हत्या कर दी। बहू ने सास को चूल्हा फुकने वाले लोहे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
(Rajnandgaon) जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय बिन्दाबाई काम से लौटकर अपने घर में आराम कर रही थी। तब उसकी बहु रूपा ने चूल्हा फुकने वाले लोहे से सिर पर कई बार वार कर दिया। इस घटना में बिन्दाबाई बुरी तरह से घायल हो गई। पोल ना खुले इसके लिए बहू ने पंखे से बिंदाबाई के घायल होने की खबर दी. परिजनों ने घायल अवस्था मे बिन्दाबाई साहू को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा राजनादगांव रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में बिंदाबाई की मौत हो गई।
(Rajnandgaon) मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। संदेह के आधार पर बहू का थाने लाया गया। जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर सास को मारने की बात बहू ने कबुल कर ली।
गौरतलब है कि एसडीओपी जी. सी. पति के नेतृत्व में खैरागढ़ अनुविभाग क्षेत्र में कई संगीन घटना को पुलिस तत्काल अपनी सक्रियता दिखाते हुए हुए आरोपीयो तक पहुचने में कामयाब हो रही है