राजनांदगांव

Rajnandgaon: कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थाने, डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग, लगाया ये आरोप

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) फोन टैपिंग के मामले को लेकर महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे।

(Rajnandgaon) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख व अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे।  (Rajnandgaon) मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि इजरायल की कंपनी द्वारा तैयार किया गया सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाइवेयर मोबाइल के कैमरे में लगाकर लोगों की बातचीत टेप की जाती है।

इजरायल से इस कंपनी के लोगों को छत्तीसगढ़ बुलाकर कराया था डेमो

महापौर ने कहा कि वर्ष 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इजरायल से इस कंपनी के लोगों को छत्तीसगढ़ बुलाकर सॉफ्टवेयर का डेमो कराया था, महापौर ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि रमन सिंह ने किन-किन लोगों के फोन टाइप कर आए थे। महापौर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर फोन टाइपिंग का आरोप लगाते हुए इस मामले में निजता का उल्लंघन करने की बात कहकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

ज्ञापन लेकर थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

कोतवाली थाने पहुंच कर दिए गए अपने ज्ञापन में कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि इजरायल के सर्विलेंस कंपनी एनएसओ ग्रुप सॉफ्टवेयर पेगासस का उपयोग कर कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के फोन की टाइपिंग की थी, जिससे हमारी निजता का उल्लंघन हुआ है।

पेगासस स्पाइवेयर इजरायली साइबर इंटेलिजेंस फर्म एनएसओ ग्रुप द्वारा बनाया गया है, जो निगरानी रखने का काम करता है। कांग्रेस का आरोप है कि इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों की फोन टैपिंग कराई गई है।

Related Articles

Back to top button