राजिम कुंभ में संत समागम का उद्घाटन,गायक हंस राज रघुवंशी ने बांधा समां

राजिम। कुंभ कल्प महापर्व में आज संत समागम का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजिम पहुंचे और महामंडलेश्वर एवं संत समाज के साथ भगवान राजीव लोचन जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए संत लोग अपने सुविचार और धर्म के बारे में जन जागरूकता फैलाएंगे।

इस आयोजन में प्रसिद्ध गायक हंस राज रघुवंशी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने “मेरा भोला है भंडारी” और “शिव समाए मुझमें” जैसे भव्य गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हंस राज रघुवंशी ने कहा, “राजिम कुंभ कल्प में प्रस्तुति देना मेरे लिए गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ के लोग बहुत प्यार देने वाले हैं, और मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।” हालांकि, कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कुछ रोक-टोक से लोग थोड़े परेशान दिखे।

Exit mobile version