Rajim: गजराज का उत्पात, धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल

राजिम। (Rajim) कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र में जंगली दंतैल हाथी ने काम करने वाले चौकीदार को कुचला। जिससे  उसकी मौके पर मौत हो गई।

यह बड़ी खबर राजिम के समीप कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र से हैं। जहां एक जंगली दंतैल हाथी ने कुण्डेल संग्रहण केंद्र में काम करने वाले चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया है ।

(Rajim) मिली जानकारी के अनुसार धान संग्रहण केंद्र में काम करने वाले चौकीदार ज्ञानचंद नाम के व्यक्ति को जंगली हाथी ने अपनी चपेट में लिया और कुचलने से उसकी मौत हो गई। (Rajim) अभी भी दंतैल हाथी कुण्डेल के आसपास ही मौजूद है। वनविभाग और फिंगेश्वर थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम है। गरियाबंद में हाथियों के तांडव से लगातार लोगों की जाने जा रही है। इससे पहले भी साल 2020 में हाथियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतारा था।

बहरहाल वनविभाग और पुलिस प्रशासन लोगो से जंगल की ओर न जाने की अपील कर रहा है। बता दें दो दिन पूर्व 2 जंगली दंतैल हाथी बेलर गाँव के धान संमिति केंद्र में पहुँचकर धान को काफी नुकसान पहुचाएं थे, और आज कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया ।

Exit mobile version