राजभवन के पास मची अफरातफरी..परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए इसके पीछे की वजह

रायपुर : राजधानी में राजभवन के पास एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की..ये घटना उस वक्त की है, जब राजस्व टीम मकान खाली कराने पहुंची थी…विवादित मकान को खाली कराने के दौरान परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया.परिवार के मुखिया ने छत पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दी. मौके पर तैनात एसडीएम और पुलिस बल ने समय रहते स्थिति को संभालते हुए परिवार को शांत कराया.

मकान में रह रही महिला का कहना है कि उनके ससुर ने 40 साल पहले यह मकान लिया था। अब मकान के पूर्व मालिक के परिजनों ने फर्जी पट्टा बनवाकर मकान खाली कराने की कोशिश की है।

राजभवन के पास विवाद बढ़ने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मामले को सुलझाने के लिए प्रशासन कानूनी प्रक्रिया में जुट गया है।

Exit mobile version