राजा रघुवंशी हत्याकांड: परिजन करेंगे सोनम और राज का नार्को टेस्ट, हाईकोर्ट में याचिका दायर

इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में उनके परिजन अब कानूनी लड़ाई तेज कर रहे हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि वे इस सप्ताह शिलॉन्ग हाईकोर्ट में सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर अपील करेंगे। इसके लिए परिवार ने शिलॉन्ग और दिल्ली में तीन वकीलों की टीम नियुक्त की है। यदि हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती तो वे सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।
परिवार का मानना है कि राजा की हत्या सामान्य नहीं है और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क शामिल हो सकता है। विपिन ने कहा कि नार्को टेस्ट से यह पता चलेगा कि आखिर हत्या की वजह क्या थी, और कहीं सोनम और राज ने किसी कानूनी या तांत्रिक सलाह के तहत तो हत्या को अंजाम नहीं दिया।
पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति नहीं
विपिन ने स्पष्ट किया कि उन्हें मेघालय पुलिस की कार्रवाई पर कोई आपत्ति नहीं है। पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की गंभीरता से जांच की है। लेकिन एक भाई होने के नाते, वे अपना कर्तव्य निभाएंगे और राजा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजा की शादी से पहले घर पर लगाया गया वंदनवार आज भी वैसा ही लगा है और उसका सजाया हुआ कमरा भी ज्यों का त्यों रखा गया है। 6 जुलाई को देवशयनी ग्यारस पर पूरे परिवार ने राजा की आत्मा की शांति के लिए उपवास रखा। परिवार के लिए यह एक व्यक्तिगत लड़ाई है, जब तक हत्या की सच्चाई सामने नहीं आती, वे शांत नहीं बैठेंगे।
शादी की तस्वीरें मांगी
विपिन ने यह भी बताया कि उन्होंने सोनम के भाई गोविंद से संपर्क कर शादी की तस्वीरों वाली पेनड्राइव मांगी है। उन्हें उम्मीद है कि इन तस्वीरों में कोई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है। हालांकि उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर गोविंद अपने वादे से पीछे हटता है, तो परिवार को एक और धोखे का सामना करना पड़ेगा। परिजन का विश्वास है कि न्याय की इस लड़ाई में वे पीछे नहीं हटेंगे, और अंत तक राजा के लिए इंसाफ की मांग करते रहेंगे।