StateNewsदेश - विदेश

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का हंगामा, मां से मिलने पहुंचीं तो नहीं खोला गया दरवाजा

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) की पत्नी भानवी सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वे सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपनी मां से मिलने पहुंची थीं, लेकिन गेट नहीं खोलने पर उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर हंगामा कर दिया।

बताया गया कि परिवारवालों ने गेट खोलने से मना कर दिया, जिससे नाराज भानवी सिंह ने जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख उनकी बहन ने पुलिस को कॉल किया। हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया।

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इसे राजा भैया और भानवी सिंह के चल रहे तलाक विवाद से जोड़ा। दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। भानवी सिंह ने अपने पति पर अवैध संबंध और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, राजा भैया के करीबी इन आरोपों को गलत और झूठा बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई और मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button