Raj kundra Pornographic Content Case: पोर्नोग्राफिक कंटेंट के लिए बना रखा था व्हाट्सपग्रुप, राज कुंद्रा केस में बड़ा खुलासा, हर हफ्ते रिलीज हो रही थी एक फिल्म
मुंबई। (Raj kundra Pornographic Content Case)https://bharat.earth/news/gupta-brothers-in-south-africa/ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीती रात को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद से बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा एक ऐसे व्हाट्सग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें पोर्न फिल्म से जुड़े पूरे बिजनेस पर चर्चा होती है.
(Raj kundra Pornographic Content Case) व्हाट्सपग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोग शामिल थे. ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे.
जो व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, उसमें राज कुंद्रा इस बिजनेस की मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट से जुड़े मसलों पर बात कर रहे हैं. साथ ही किस तरह रेवेन्यू पर फोकस किया जाए, मॉडल को कैसे पेमेंट दी गई है और किस तरह बिजनेस के रेव्यू को बढ़ाया जाए.
गौरतलब है कि(Raj kundra Pornographic Content Case) राज कुंद्रा पर इसी साल फरवरी, 2021 में केस दर्ज किया गया था. उनपर आरोप था कि वह पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उन्हें मोबाइल एप्स पर पब्लिश करने के बिजनेस में शामिल हैं.