रायपुर
Raipur: एसकेएस इस्पात कंपनी में मजदूरों का आंदोलन हुआ उग्र, पुलिस के साथ झूमा-झटकी, वाहन को किया आग के हवाले, Video

रायपुर। (Raipur) राजधानी से लगे सिलतरा में एसकेएस इस्पात कंपनी में मजदूरों का आंदोलन उग्र हुआ है। 3-4 दिनों से चल रहे आंदोलन को रोकने गई पुलिस के साथ झूमा झटकी हुआ।
(Raipur आक्रोशित मजदूरों ने पुलिस वाहन में आग लगा दिया.सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। धरसीवा थाना सिलतरा चौकी का मामला है।