रायपुर। राजधानी रायपुर में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से 89.67 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। माया ने फेसबुक पर एक निवेश से जुड़ा विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी में पैसा लगाने पर छह महीने में रकम दोगुनी हो जाएगी।
विज्ञापन में एक वीडियो भी था, जिसने भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया। कुछ समय बाद एक महिला का कॉल आया, जिसने खुद को जारा अली खान बताया। महिला ने माया से कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। फिर दूसरी महिला संगीता शर्मा ने कॉल कर खुद को अकाउंट ऑफिसर बताया और फोनपे से ट्रांजेक्शन शुरू कराए।
धीरे-धीरे अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगे और माया से कई बार अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए। कुल मिलाकर 20 से ज्यादा बार में 2 लाख से लेकर 11 लाख तक की रकम भेजी गई। ठगों ने हर बार अलग-अलग अकाउंट नंबर दिए और जुलाई तक रकम दोगुनी करने का झांसा देते रहे। काफी इंतजार के बाद जब तय समय में पैसा नहीं लौटा तो माया को ठगी का शक हुआ। उन्होंने नवा रायपुर के राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।