छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ में मैनपाट महोत्सव 23 से 25 फरवरी तक, बॉलीवुड, भोजपुरी और स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुति

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा जिले के हिल स्टेशन मैनपाट की खूबसूरती और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. 23 24, एवं 25 फरवरी तक रोपखार जलाशय के समीप मैनपाट महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।

तीन दिवसीय आयोजन में बॉलीवुड, भोजपुरी एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ ही जनजातीय एवं तिब्बती संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही अनेक प्रकार की विधा जैसे दंगल गाइड शो, साइकिल रेस जैसे विधाओं का आयोजन किया जाएगा। मैनपाट महोत्सव में इस बार लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था तथा पार्किंग को और बेहतर बनाने का प्रयास चल रहा है। मेला स्थल से आने वाले हितग्राहियों की सुविधा अच्छी हो यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button